रांची। दस दिन के भीतर ही झारखंड में दो नाबालिग लड़कियों की हत्या कर दी गई और सीएम हेमंत सोरेन के लिए यह आम बात है. सीएम का कहना है कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. प्रदेश के मुखिया का संवेदना को चोट पहुंचाने और झिंझोड़ने वाला यह बयान आया है पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में. इससे पहले दुमका में अभी पेट्रोल से जली नाबालिग की मौत का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और आदिवासी लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आ गया था. 23 अगस्त को दुमका के टाउन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के ऊपर शाहरुख नाम के लड़के ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी . इस दस दिनों के अंदर ही एक बाद फिर एक लड़की की हत्या कर दी गई. इस मामले में सियासत गर्म है. विपक्ष के निशाने पर सीएम हेमंत सोरेन हैं, विपक्ष झारखंड में कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कहना है कि ऐसी घटनाएं बोलकर नहीं आती हैं. ऐसी घटनाएं तो होती रहती हैं. इससे इन घटनाओं पर शासन के रवैये को कठघरे में खड़ा कर दिया है. हालांकि इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में उनकी जो भी सोच है उसे पहले ही बता दिया है. सीएम आवास पर पत्रकारों के सवाल पर सीएम हेमंत सोरेन ने इस तरह की बातें कहीं. इसके पहले सीएम हेमंत सोरेन अपने सोशल मीडिया पेज पर इस घटना के बारे में दुख व्यक्त कर चुके हैं. वहीं, दोनों मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीएम ने ये भी कहा कि उन्होंने दुमका पुलिस को सख्त कानूनी कदम उठाने के निर्देश पहले ही दे दिए हैं.
दस दिन में दो नाबालिगों की हत्या पर हेमंत सोरेन का बयान- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं
