दुमका। राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग की टीम सोमवार को दुमका पहुंची है. यहां उन्होंने पेट्रोल कांड में मारी गई लड़की के परिजनों से मुलाकात की. टीम ने परिवार वालों से सारी स्थिति की जानकारी ली. इस टीम में आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो भी शामिल हैं.
क्या कहते हैं राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्षः पेट्रोल कांड के पीड़ितों से मिलने के बाद अध्यक्ष ने कहा कि मैं अभी रानीश्वर प्रखंड में इस तरह की घटना की शिकार हुई एक और पीड़िता के घर जाकर मुलाकात करूंगा. सभी स्थिति से रूबरू हो जाऊंगा. उसके बाद ही कुछ जानकारी दे सकता हूं.