ट्रिपल मर्डर की शिकार तीनों महिलाओं का शव बरामद, एसआईटी करेगी जांच

रांची । जिला के सोनाहातू ट्रिपल मर्डर मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. इसको लेकर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि तीनों महिलाओं का शव बरामद कर लिया गया है. बुंडू एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी. मामला डायन बिसाही से जोड़कर बताया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में चार ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसमें एक सप्ताह पहले एक बच्चे की मौत सांप काटने से हुई थी, जिसको झाड़-फूंक किया गया था. जो आरोपी पकड़े गये हैं, उनके द्वारा लाठी डंडे से इन महिलाओं को पीट-पीटकर हत्या किये जाने की आशंका है. इस घटना की सूचना मिलने पर दो महिलाओं का शव रविवार को बरामद कर लिया गया था. तीसरे शव की बरामदगी में दिक्कत हुई थी, घना जंगल और वहां बड़ी संख्या में हाथियों के रहने की वजह से रात में बरामद नहीं किया जा सका. सोमवार सुबह तीसरा शव भी बरामद कर लिया गया है और तीनों शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एसआईटी गठित की गई है और जल्द से जल्द सभी आरोपियों को न्यायालय से सजा दिलाने का प्रयास पुलिस करेगी.

सोनाहातू के राणाडीह गांव में पसरा सन्नाटा

 रांची के सोनहातू थाना क्षेत्र के राणाडीह गांव में डायन बिसाही के नाम पर तीन महिलाओं की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस घटना के बाद से गांव के सभी पुरुष भाग गये हैं. ट्रिपल मर्डर की जानकारी स्थानीय लोगों ने सोनहातू थाना की पुलिस को दी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सोनाहातू पुलिस ट्रिपल हत्या मामले की हर पहलू की जांच कर रही है. फिलहाल इस घटना को किसने अंजाम दिया यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. बताया जा रहा है कि डायन बिसाही के नाम पर सोनाहातू ट्रिपल मर्डर की घटना के बाद से राणाडीह गांव के सभी पुरुष गांव से फरार हैं. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम का मानना है कि जल्द ही इसका उदभेदन हो जायेगा और दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.

सांप काटने के बाद शुरु हुआ अंधविश्वास

ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की रात तमाड़ एकलव्य विद्यालय का छात्र राजकिशोर सिंह मुंडा को गांव में ही सांप ने डंस लिया था. परिजनों ने एक ओझा-गुणी से झाड़-फूंक कराई थी. लेकिन शुक्रवार दोपहर उसकी मौत हो गई. संयोग से राजकिशोर के पड़ोस के एक युवक ललित सिंह मुंडा को भी शुक्रवार की शाम सांप ने डंस लिया था. उसी ओझा ने झाड़-फूंककर उसे ठीक कर दिया. युवक के स्वस्थ होने के बाद ओझा ने गांव की एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाया और मारपीट की. ओझा के बहकावे में आने के बाद राजकिशोर के परिजन ने तीनों महिला के घर पहुंच गए, उनसे मारपीट और धक्का-मुक्की की. डायन बिसाही का मामला पूरा गांव में फैल गया. अगले दिन शनिवार से तीनों महिलाएं गायब हो गयीं. ग्रामीण मोचीराम मुंडा की निशानदेही पर राणाडीह गांव से ढाई किमी दूर पहाड़ी पर रविवार को दो महिलाओं का शव पुलिस ने बरामद किया. इनमें एक बुजुर्ग महिला भी है. जबकि सोमवार को तीसरा शव बरामद किया गया. राणाडीह गांव की पहाड़ी से मिले शवों पर चोट के निशान पाए. शव देखकर लग रहा था कि दोनों की पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. तीनों महिला का परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *