चक्रधरपुर। कोल्हान वन प्रमंडल चाईबासा के वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक भूषण के निर्देशानुसार रेंजर एके त्रिपाठी की देखरेख में संतरा वन प्रक्षेत्र सोनुवा के बालजोड़ी में करम महोत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम की शुरुवात बालजोड़ी गांव के देवरी द्वारा करम पौधा की पूजा कर सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई. उसके उपरांत बालजोड़ी पंचायत के मुखिया गुणवंत नायक के द्वारा करम पौधारोपण किया गया. उनके उपरांत बाकी उपस्थित व्यक्तियों द्वारा पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम में बालजोड़ी के पंचायत समिति सदस्य पुष्पेंद्र नायक, पूर्व शिक्षक नागेश्वर महतो, विजय कुमार नायक, चक्रवर्ती गोप एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. वन विभाग की ओर से वनरक्षी गूरा, बिरसेन, नारायण, सानो, शिव शक्ति, मनोरंजन, कृष्णा, चंद्रशेखर, बाबू राम, संतोष, मंजीत एवं वॉचर सुमन, गंगाराम, खेदान आदि उपस्थित रहे.
संतरा प्रक्षेत्र के बालजोड़ी में मना करम महोत्सव
