रांची। राजभवन, रांची में राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता 2022 का आयोजन होना है. झारखंड राज्य बाल कल्याण परिषद और राजभवन के तत्वावधान में इसका आयोजन 14 सितंबर को राजभवन के बिरसा मंडप में होगा. राज्यपाल के विशेष कार्य पदाधिकारी राकेश कुमार के स्तर से जारी सूचना के मुताबिक सभी जिलों के डीसी, जिला बाल कल्याण परिषद को इस संबंध में तैयारी करने को कहा गया है. उनसे अपने अपने जिला से इंडियन कउंसिल फॉल चाइल्ड वेलफेयर, नई दिल्ली से प्राप्त मापदंड और दिशा निर्देशों के आलोक में बच्चों का चयन (आयु वर्ग, श्रेणीवार) करके भेजा जाना है. इसमें 05-16 वर्ष के सामान्य बच्चों के अलावा 05-18 वर्ष के विशेष बच्चे शामिल हैं.
चयनित बच्चों के साथ आधार कार्ड, विद्यालय परिचय पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छायाप्रति रजिस्ट्रेशन के समय देना होगा. 14 सितंबर को राजभवन के बिरसा मंडप में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिया जायेगा. स्कॉर्ट के साथ सभी बच्चों का प्रवेश राजभवन के गेट नं-3 से होगा. जानकारी के लिये झारखंड राज्य बाल कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष पुष्पा भुवालका (फोन नं 9931550855), परिषद की संयुक्त सचिव रंजना मल्लिक (फोन नं 9431383314) या संयुक्त सचिव पूनम आनंद (फोन नं 9431100781) से संपर्क किया जा सकता है.
राजभवन में 14 सितंबर को राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता, 18 वर्ष तक के बच्चे दिखा सकते हैं अपना हुनर
