देवघर डीसी के समर्थन में सड़क पर उतरी भीम आर्मी

देवघर। देवघर हवाई अड्डे से शाम को उड़ान भरने को लेकर पिछले दिनों एटीसी पर दबाव बनाकर क्लियरेंस लेने के मामले में सोशल मीडिया में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे व डीसी मंजूनाथ भजंत्री के बीच हुए विवाद को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता मंगलवार को देवघर की सड़कों पर उतरे. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में खुलकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री के पक्ष में जमकर नारे लगाए तो वहीं सांसद निशिकांत और अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की और जुलूस निकाला. जुलूस शहर के टावर चौक, मेन रोड, वीआईपी चौक सतसंग चौक, बाईपास रोड होते हुए अंबेडकर चौक बरमसिया पहुंच कर समाप्त हुआ.

सांसद व डीसी के बीच जारी हालिया विवाद में भीम आर्मी सहित कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के कूदने से सोशल मीडिया की यह लड़ाई अब राजनीतिक रंग लेने लगी है. डीसी व भाजपा सांसदों के बीच विवाद का फलाफल तो कोर्ट से ही निकलेगा, लेकिन कौन सही और कौन गलत है, इसका फैसला लोग अभी से करने लगे हैं और एक दूसरे का चहेता बनने का प्रयास कर रहे हैं. आज निकाले गए भीम आर्मी के जुलूस से तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *