चतरा। बदलती जीवनशैली और कमजोर होते रिश्तों की गांठ अब खूनी साजिश का हिस्सा बनते जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजर आया है चतरा में जहां पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जहां एक ससुर अपने बहू के प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन गया तो बहू ने प्रेमी संग मिलकर वृद्ध ससुर को ठिकाने लगा दिया. हालांकि मामले की पुलिसिया छानबीन ऐसी हुई कि चंद घंटों में ही घटना का न केवल खुलासा हो गया बल्कि आरोपी प्रेमी के साथ बहू जेल के सलाखों के पीछे भी पहुंच गई.
इसे भी पढ़े: धनबाद : मुथूट फाइनेंस में लूटने पहुंचे लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, एक की मौत, दो गिरफ्तार, फायरिंग जारी
छकौड़ी यादव हत्याकांड का खुलासा,दो गिरफ्तार
चतरा पुलिस ने छकौड़ी यादव हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें छकौरी यादव की बहू रिंकी देवी और उसका प्रेमी मयूरहंड थाना क्षेत्र के हुसिया निवासी अनिल कुमार शामिल है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सोमवार को अम्बाही तालाब से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद किया है. घटना की जानकारी देते हुए चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया बीते शनिवार को छकौड़ी यादव का शव तालाब किनारे मिला था और उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले के खुलासे को लेकर एसआईटी का गठन किया था.
तकनीकी सेल की मदद से आरोपी बहू तक पहुंची पुलिस
एसडीपीओ ने बताया कि छकौड़ी यादव हत्याकांड को लेकर मृतक की पत्नी सुदामा देवी के बयान पर सात नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, मृतक का इन लोगों से जमीन विवाद चल रहा था. हालांकि मामले को लेकर गठित एसआईटी की टीम ने जब तकनीकी सेल की मदद ली तो पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि मृतक के बहू और अनिल कुमार के बीच फोन पर लंबी बात होती थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी चल रहा था.इसके बाद पुलिस ने सबसे पहले आरोपी अनिल को गिरफ्तार किया. पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी अनिल से सारी कहानी का खुलासा कर दिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पहले हथियार और दो मोबाइल फोन बरामद किया. बाद में जब पुलिस ने आरोपी बहू रिंकी देवी को गिरफ्तार किया तो उसने खुलासा किया कि मृतक ससुर को उन दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई थी और आए दिन वह इन दोनों के बीच रोड़ा बने हुए थे. उसे रास्ते से हटाने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया।