रांची। खनन घोटाले में चल रही ईडी की कार्रवाई के तहत गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर लिये गये प्रेम प्रकाश को मंगलवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश के समक्ष उनके आवास में प्रस्तुत किया गया. कोर्ट ने ईडी के आवेदन को देखते हुए उसे 16 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत पर जेल भेजने का आदेश दिया. ईडी की ओर से आवेदन देकर प्रेम प्रकाश को जेल भेजने का आग्रह कोर्ट से किया गया था. इससे पहले दो बार 6- 6 दिनों के लिए रिमांड पर लेकर प्रेम प्रकाश से ईडी ने पूछताछ की थी. इससे पहले 25 अगस्त को ईडी द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. ईडी ने उनके 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इससे पहले भी ईडी उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है.
बता दें कि पिछले दिनों ईडी की टीम ने प्रेम प्रकाश के 1 दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान अरगोड़ा स्थित किराये पर रह रहे आवास से दो एके-47 और 60 गोलियां बरामद हुई थीं. दो एके-47 और 60 गोलियां बरामद होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.