रांची। झारखंड के गुमला जिले के रायडीहा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों पर कुल्हाड़ी से बेरहमी से हमला किए जाने का मामला सामने आया है.इस घटना में पति-पत्नी दो लोगों की मौत हो गयी है जबकि दंपत्ति की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है,जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. दिल दहला देने वाली ये घटना सोमवार रात की बताई जा रही है.पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हमलावर से पुलिस की पूछताछ जारी है.
हत्या होने की आशंका में कर दिया कत्ल
बताया जा रहा है कि किसी विवाद को लेकर हमलावर को आशंका थी कि मृतक द्वारा उसकी हत्या कर दी जायेगी, इस आशंका को लेकर ही आरोपी ने इस घटना को अंजाम दे दिया. आरोपी हमलावर की पहचान सतेंद्र लकड़ा के रूप में हुई है. वहीं मृतक दंपत्ति की पहचान रिचर्ड मिंज और उसकी पत्नी है. जबकि एक बेटी गंभीर रुप से जख्मी है.घटना की खबर मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. हर तरफ डर और दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.