गिरिडीह। गिरिडीह के भोरंडीहा में मंगलवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक रंजीत पंडित की मौके पर ही मौत हो जाने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि मृतक रंजीत अपनी बाइक से अहिल्यापुर के भेलपेहरी गांव से गिरिडीह की ओर जा रहा था तो इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक भारी मालवाहक ट्रक ने अचानक उसकी बाइक को अपनी चपेट ेमं ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके से ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही महतोडीह पिकेट की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर पिकेट ले गई. जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल में जुट गई थी.
ट्रक और बाइक की टक्कर में युवक की मौत
