कैश कांड में फंसे तीनों विधायकों को मिली झारखंड आने की इजाजत

रांची। कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीनों विधायकों को झारखंड आने की इजाजत मिल गई है। विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल को कोलकाता हाईकोर्ट से सशर्त झारखंड आने की इजाजत मिली है। अब तीनों विधायक झारखंड आ सकते हैं। लेकिन झारखंड विधानसभा का काम पूरा होने के बाद इन्हें कोलकाता वापस जाना ही होगा। इसके लिए उन्हें झारखंड विधानसभा का पत्र भी दिखाना होगा इस काम के अलावा और किसी काम के लिए इन्हें झारखंड में रहने की इजाजत नहीं है।

17 अगस्त को मिली है जमानत 
कलकत्ता हाईकोर्ट ने 17 अगस्त को तीनों को  जमानत दी लेकिन कोलकाता छोड़ने की इजाजत नहीं है। फिलहाल झारखंड आने की इजाजत तो मिली है लेकिन न्यायालय ने यह भी कहा है कि यदि झारखंड विधानसभा का काम हो तो सीआइडी को सूचना देने के बाद तीनों विधायक झारखंड जा सकते हैं, लेकिन फिर वापस आना होगा। गौरतलब है कि तीनों विधायक 49 लाख रुपये के साथ हावड़ा में गिरफ्तार हुए थे। कोर्ट ने यह भी शर्त रखी है कि अगर सीआइडी की टीम सम्मन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाती है तो उन्हें चौबीस घंटे के भीतर हाजिर होना होगा। 

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *