ट्रिपल मर्डर: बेटे का आरोप- रात में मां बन जाती थी नागिन, गांव वालों को बनाती थी शिकार

रांची। जिला के सोनाहातू थाना क्षेत्र में डायन बिसाही का आरोप लगाकर तीन महिलाओं की हत्या में शामिल ग्रामीणों की गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया गया है. 100 से अधिक जवानों को आरोपियों की गिरफ्तारी का टास्क दिया गया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार मारी गई महिलाओं में एक के बेटे ललित को शक था कि उसकी मां और गांव की दो अन्य महिलाएं सांप बन कर गांव के युवाओं को डंस रही हैं, इसी वजह से तीनों को मार डाला गया.

तीनों महिलाएं डायन हैं, सांप बनकर डंसती हैं! 

जिन महिलाओं की हत्या हुई हैं, उनमें से एक का भतीजा सुरेंद्र पूरे घटना के दौरान मौके पर मौजूद था. उसने गांव वालों को समझाने की कोशिश की थी कि वह ऐसा ना करें. लेकिन गांव वालों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करवा. उस दौरान अपनी ही मां की हत्या करने वाले आरोपी ललित ने सुरेंद्र को बताया कि तीनों महिलाएं डायन हैं और सांप बनकर ग्रामीणों का डंस रही थीं, उसे भी सांप ने ही डंसा था. जिसके बाद गांव के ओझा सुकरा सिंह मुंडा ने झाड़-फूंक कर उसकी जान बचायी है. उसने ही भी यह बताया कि तीनों महिलाएं डायन हैं, उसी वजह से एक युवक की जान गयी है, इसलिए तीनों को मार देना बहुत जरूरी है.

लाठी से पीटकर तीन महिलाओं की हत्या

 आरोपी सुरेंद्र ने बताया कि उन्हें बीते दो सितंबर की शाम सात बजे फुफेरी बहन आरती ने फोन कर ललित को सांप काटने की बात कहकर बुलाया. रात करीब नौ बजे जब वह अपनी फूआ के घर पहुंचा तो देखा कि उनके पति, बेटा ललित समेत गांव के 25 से 30 लोग तीन महिलाओं को घेरकर रखा हुआ है. सभी लोग तीनों महिलाओं को लाठी और लात घूंसों से बेरहमी से पीट रहे हैं. इसी बीच ललित को भी डंडा दिया और तीनों महिलाओं को पीटने का दबाव दिया. लेकिन वो इससे इनकार कर गया. लाठी की मार से तीनों महिलाओं के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों से खून बह रहा था. मौजूद ग्रामीण तीनों महिलाओं पर डायन बिसाही का आरोप लगा रहे थे. इस दौरान एक भी व्यक्ति उन महिलाओं को बचाने के लिए आगे नहीं आया.

ऑटो में शव लादकर ले गए आरोपी

आरोपी सुरेंद्र ने बताया कि तीनों महिलाओं की मृत्यु होने के बाद आरोपियों ने उनके शव को एक ऑटो में रखा. इसके बाद उसे गांव से ढाई किलोमीटर दूर पर स्थित मारांगबुरू पहाड़ी के जंगल में ले जाकर फेंक दिया.

आरोपी ललित ने दी जान से मारने की धमकी

 हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद ललित समेत अन्य आरोपी सुरेंद्र को गांव में ही पकड़ लिया गया. लेकिन गिरफ्त में आए ललित ने सुरेंद्र को धमकी दी कि अगर वह इस घटना की जानकारी किसी को देगा तो उसका भी हाल यही होगा. गांव से बाहर निकलने के बाद सुरेंद्र ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी.

इन आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

सोनाहातू ट्रिपल मर्डर मामले में मृतक महिला का भतीजा सुरेंद्र सिंह मुंडा के बयान पर 12 नामजद और 16 अज्ञात के खिलाफ सोनाहातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति अभिमन्यू सिंह मुंडा, बेटा ललित सिंह मुंडा और बेटी को भी आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा मंगल सिंह मुंडा, बिरहर सिंह मुंडा, पुईता सिंह मुंडा, मुचिराम मुंडा, चैतू सिंह मुंडा, दिनेश सिंह मुंडा, हरिराम सिंह मुंडा, विश्वजीत सिंह मुंडा, संजय सिंह मुंडा, लंगड़ू सिंह मुंडा, दुखराम सिंह मुंडा शामिल है.

राणाडीह गांव के अधिकतर घर में लटका था ताला

 तीनों महिलाओं की हत्या के बाद सोनाहातू का राणाडीह गांव वीरान हो गया है, पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. करमा पर्व होने के बावजूद इसको लेकर गांव में किसी तरह का उत्साह नजर नहीं आ रहा है. इधर गांव में एक भी पुरुष नहीं थे, सभी फरार हो गए हैं, यहां अधिकतर घरों में ताला लटका हुआ है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *