अवैध स्प्रिट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बोलेरो और पिकअप जब्त

चतरा। चतरा पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले की ईटखोरी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध स्प्रिट लदा महिंद्रा बोलेरो और पिकअप गाड़ी समेत दो तस्करों को पकड़ा है. हालांकि इस दौरान गाड़ी में सवार दो अन्य तस्कर मौके से सुरक्षा बलों को चकमा देकर भागने में सफल रहे. जिसके बाद गाड़ी से पुलिस ने 11 प्लास्टिक जार में बंद 330 लीटर अवैध स्प्रिट जब्त किया है. डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से डोभी व चौपारण के रास्ते अवैध स्प्रिट का खेप चतरा लाया जा रहा है. जिसका उपयोग अवैध शराब निर्माण में किया जाना है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में इटखोरी थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा व सशस्त्र बल के जवानों ने चतरा-इटखोरी मुख्य मार्ग पर स्थित भुरकुंडा जंगल में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान ही अवैध स्प्रिट लदा पिकअप गाड़ी मौके पर पहुंचा जिसे सुरक्षाबलों ने रुकने का इशारा किया. साथ ही पिकअप को स्कॉर्ट कर रहा बोलेरो गाड़ी भी मौके पर इसी बीच पहुंच गया. लेकिन पुलिस को देखकर दोनों गाड़ियों में सवार चालक और तस्कर मौके से गाड़ी छोड़कर भागने लगे. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने एक नाबालिग तस्कर समेत दो दो तस्करों को खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार तस्करों से इटखोरी थाना में पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. साथ ही पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस फरार तस्करों की गिरफ्तारी और गिरोह में शामिल अन्य तस्करों पर कार्रवाई को लेकर छापामारी अभियान चला रही है. डीएसपी मुख्यालय ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा. गिरफ्तार तस्कर गिद्धौर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *