चाईबासा। कमरहातु गाँव के प्राथमिक विद्यालय में रोटरी क्लब द्वारा निःशुल्क दन्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही टूथब्रश एवं टूथपेस्ट का भी वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में कुल 85 छात्र-छात्रा लाभान्वित हुए. इस दौरान डॉ0 दिव्या प्रधान ने बच्चों का दन्त जाँच कर उन्हे चिकित्सा परामर्श दिया और बच्चों को सही तरीका से मुंह धोना भी सिखाया. विद्यालय कि प्राचार्य सुमित्रा ने संबोधन में बच्चों को रोज ब्रश करने की सलाह दी और कहा कि मुंह स्वस्थ रहने से बहुत तरह की बीमारीयाँ दुर रहती हैं. स्वस्थ शरीर में ही मन एवं बुद्धि का विकास होता है. इस मौके पर रोटरी क्लब चाईबासा के सचिव सौरभ प्रसाद ने बच्चों को रोज ब्रश करने के फायदे से अवगत कराया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष रो.सदाशिव खत्री, सचिव रो. विनय दोदराजका, संयोजक रो.सुमित नरेडी, रो. विकसा गुप्ता, रो.अक्षय गुप्ता, रो. राहुल सर्राफ, रो. हर्ष राज मिश्रा एवं रो.गिरीश दोदराजका की अहम भूमिका रही.
रोटरी क्लब ने निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया
