दुमका। दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को यूएसए और स्पेन मेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल लूट की योजना को विफल कर दिया. गिरफ्तार अपराधियों में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बाबुडीह निवासी इरफान अंसारी और चरकापाथर निवासी राजेश का नाम शामिल है. सरैयाहाट के थाना प्रभारी ने बताया कि बीते मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर बाबुडीह में छापेमारी में झारखंड मोड़ के समीप दोनो अपराधी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी द्वारा पथरा से मोहरा पथ पर गुजरने वाले राहगीरों से मोटर साइकिल लूट की योजना थी, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया. तालाशी के क्रम में पुलिस ने यूएसए और स्पेन निर्मित गोली भरा दो ओटोमेटिक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया. मामले को लेकर आईपीसी की धारा 392,120बी और आर्म्स एक्ट की धारा 25ए,25(1-ए) के तहत (कांड संख्या 64/2022) प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनो अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
लूट की योजना बनाते दो अपराधी धराए, यूएसए और स्पेन मेड पिस्तौल बरामद
