पांकी विधायक के खिलाफ एफआईआर, मनातू बीडीओ ने दर्ज करवाया मामला

पलामू। जिले के मनातू थाना में पांकी से भाजपा विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता समेत 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर सुनील प्रकाश के आवेदन के आधार पर की गई है. मनातू कांड संख्या 23/22 में विधायक एवं अन्य पर मारपीट करने समेत कई आरोप लगे हैं. एफआईआर में 353, 66ई आईटी एक्ट भी लगाया गया है.

मनातू बीडीओ सुनील प्रकाश ने बताया कि उन्होंने अपने सहयोगी के माध्यम से आवेदन दिया था जबकि अन्य कर्मचारियों ने थाना को अलग से आवेदन दिया था. इस विषय में अधिक जानकारी नहीं है पुलिस को जो उचित लगे वह कदम उठा रही है. इधर पूरे मामले में विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता का पक्ष नहीं मिल पाया है. दरसल कुछ दिनों पहले पलामू के मनातू प्रखंड कार्यालय में विधायक डॉ शशिभूषण मेहता प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन करने गए थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे.

बाद में विधायक डॉ शशि भूषण मेहता प्रखंड विकास पदाधिकारी के सरकारी आवास में गए थे. उस दौरान विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पर कार्यालय अवधि में शराब पीने का आरोप लगाया था. पूरे मामले को लेकर विधायक धरना पर बैठ गए थे. बाद में सरकारी कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए थे. वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पूरा मामला शांत हो गया था. करीब डेढ़ महीने बाद पूरे मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. पूरे मामले में जानकारी के अनुसार थाना को दोबारा आवेदन दिया गया है जिसके बाद एफआईआर हुई है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *