पेड़ के नीचे संदिग्ध अवस्था में मिला दादा-पोता का शव

चतरा। चतरा-रांची मुख्यमार्ग एनएच-22 पर पेड़ के नीचे संदिग्ध अवस्था में दादा पोता का शव मिलने के इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना सिमरिया थाना क्षेत्र की है. शव की पहचान लटमा निवासी सुरेश साहू और उसका पोता सोनू कुमार के रूप में की गयी है. शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. घटनास्थल से मृतक की बाइक बरामद हुई है. स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में एनएच जाम कर दिया, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिमरिया थाना पुलिस मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया वज्रपात से मौत होने की आशंका है. परिजनों ने बताया कि हमलोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हालांकि मृतक के कान से खून निकलते देख कुछ लोगों को हत्या की आशंका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

घटना से आक्रोशित लोगों  ने चतरा रांची मुख्य पथ को जाम कर दिया है. ग्रामीण हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ-साथ 25-25 लाख रुपये आर्थिक मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. इधर घटना की सूचना पाकर सिमरिया अंचल अधिकारी छुटेश्वर रविदास, पुलिस निरीक्षक केके चौधरी, सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार और लावालौंग थाना प्रभारी नंदन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गए हैं. पुलिस और प्रखंड प्रशासन के अधिकारी आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाते हुए मौके से दोनों शवों को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के प्रयास में जुटे हैं.

घटना की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई है. मामले में परिजनों का कहना है कि उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन मृतकों के शरीर पर खून लगे हैं. ऐसे में यह हत्या है या वज्रपात से दोनों की मौत हुई है इसकी जांच होनी चाहिए. परिजनों के अनुसार मृतक दादा पोता अपने रिश्तेदार के घर जबड़ा गए थे. वहीं से लौटने के दौरान रास्ते में घटना घटी है. मामले में अंचल अधिकारी ने कहा है कि जांच के बाद सरकारी प्रावधानों के तहत मृतक के आश्रितों को आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा. जबकि पुलिस पूरे मामले में परिजनों के फर्द बयान पर तत्काल हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच करने की बात कह रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा. अगर दोनों की हत्या हुई है तो किसी भी परिस्थिति में हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *