रांची। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की नयी कार्यकारिणी के लिये चुनाव प्रक्रिया जारी है. आज यानी आठ सिंतबर चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. चुनाव कमिटी के चैयरमैन पवन शर्मा ने बताया कि आज रात बारह बजे से किसी भी तरह का प्रचार प्रसार बंद है. इसमें ईमेल, व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया के साथ, जुलूस आदि भी वर्जित है. प्रत्याशी व्यक्तिगत रूप से किसी को मतदान के लिये कह सकते है. लेकिन इसमें प्रोफेशनल्स की भूमिका नहीं रहेगी. चैंबर चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी है. 10 सिंतबर को आमसभा का आयोजन किया जायेगा. जिसके बाद, चैंबर में दो बजे से सदस्य वोट दें सकते है. वहीं, ग्यारह सिंतबर को सुबह नौ बजे से मतदान किया जायेगा.
चुनाव में है तीन टीम
इस बार चुनाव में मुख्य तीन टीमें है. जिसमें राहुल मारू की टीम, किशोर मंत्री और अनीस सिंह व धीरज ग्रोवर की टीम है. ये पहली बार है जब चैंबर चुनाव में तीन टीमें है. चैंबर में लगभग 3500 सदस्य है. जो इन उम्मीदवारों का किस्मत तय करेंगे.
चुनाव की प्रक्रिया
चुनाव का आयोजन चैंबर भवन में किया गया है. इस बार चुनाव क्रमांक के अनुसार नहीं होगा. जो सदस्य जब मतदान करना चाहेंगे, वो तब अपना वोट दे सकते है. बैलेट और कंप्यूटर दोनों माध्यमों से सदस्य मतदान कर सकतें है. सभी सदस्यों को कुल 21 वोट डालने है. इससे कम या अधिक वोट स्वीकार्य नहीं होगा. जानकारी हो कि चैंबर कार्यकारिणी में 21 सदस्यों को कार्यभार दिया जायेगा.
57 सदस्यों के बीच मुकाबला
पूर्व में कार्यकारिणी चुनाव के लिये कुल 62 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया था. नाम वापसी के बाद अब कार्यकारिणी चुनाव के लिए 57 सदस्य बचे है. 6 प्रमंडलों में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के चयन के लिए चुनाव होना है. पांच प्रमंडलों में एक-एक नामांकन प्राप्त होने के कारण उन प्रमंडल में क्षेत्रीय उपाध्यक्षों का निर्विरोध चयन किया गया है. केवल संथाल परगना प्रमंडल के लिए चुनावी प्रक्रिया पूरी की जायेगी.