घाटशिला। यूसिल जादूगोड़ा आवासीय कॉलोनी स्थित सी टाइप ग्राउंड में कटप्पा स्पोर्टिंग की ओर से 23 सितंबर से नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर गुरूवार को कमिटी के सदस्यों की बैठक हुई. इस मौके पर आयोजन समिति के संजीव कुमार ने बताया कि उन सबके चहेते साथी पुष्पसेन, रोमियो एवं संभव उर्फ लड्डू की याद में टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. कुछ दिनों पूर्व ही जादूगोड़ा के चहेते संभव उर्फ लड्डू की मौत हुई थी. वह एक अच्छा क्रिकेट खिलाड़ी था. उन तीनों साथियों की याद में टूर्नामेंट के आयोजन का निर्णय लिया गया है. 25 सितंबर तक चलनेवाली इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेगी. इसे लेकर कमिटी ने पूरी तैयारी कर ली है. कमिटी के प्रभात ने बताया कि टूर्नामेंट की विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 20 हजार नकद एवं द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार नकद राशि एवं ट्रॉफी दी जाएगी. साथ ही हर मैच में मैच में मैन ऑफ द मैच भी रखा गया है. इसके अलावा भी कई अन्य पुरस्कार खिलाड़ियों को दिए जाएंगे. बैठक में डिनु मंडल, सद्दाम, संजीव, रूपेश, पिथोबास मंडल, शेखर मंडल, सुभाष बास्के, मणि शंकर, सूरज आचार्य, राजेश गोप, राजू लोहार, रघु, समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
23 सितंबर से यूसिल जादूगोड़ा में कटप्पा स्पोर्टिंग क्रिकेट टूर्नामेंट
