जमशेदपुर। जमशेदपुर की मानगो पुलिस ने पृथ्वी उद्यान में छापेमारी कर 54 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आजादनगर ड्रम फैक्ट्री के पास रहने वाले शेख जब्बर उर्फ शेख अब्बार, दाईगुटू निवासी संतोष कुमार उर्फ डीजे, भालुबासा निवासी आनंद पाठक उर्फ अजय राज और शिवाजी गोप शामिल है. जानकारी देते हुए डीएसपी बिरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पृथ्वी उद्यान में कुछ लोग ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री का काम कर रहे है. सूचना पाकर टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गई. छापेमारी में चोरी आरोपियों को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान सभी के पास से कुल 54 पुड़िया ब्राउन शुगर, 2490 रुपया नगद और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
54 पुड़िया ब्राउन शुगर और नकद के साथ 4 गिरफ्तार
