जमशेदपुर। जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत रामनगर के पास स्वर्णरेखा नदी के किनारे गुरुवार सुबह एक शव पाया गया. मृतक की पहचान अनिल सूरपथ निवासी किष्टो सिंह सरदार के रूप में की गई. नदी में नहाने गए लोगों ने शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार किष्टो सोमवार रात को अपने साथियों के साथ नदी किनारे बैठा था. इस दौरान वह नदी को तैरते हुए पर करने लगा. तैरते हुए वापसी के क्रम में ही वह नदी में डूब गया था. आज सुबह उसका शव बरामद किया गया.
स्वर्णरेखा से मिला व्यक्ति का शव, तीन दिन पहले डूबा था
