सीसीएल कोयला घोटाला: छापेमारी के लिये सीबीआई की टीम पहुंची टंडवा

रांची। चतरा जिले में स्थित आम्रपाली कोल परियोजना मे 83 करोड़ रुपये कोयला घोटाले के मामले मे छापेमारी के लिये सीबीआई की टीम टंडवा पहुंची. टंडवा स्थित पीओ कार्यालय में सीबीआई की टीम छापेमारी की. छापेमारी की सूचना पर सीसीएल में हड़कंप मच गया. सीबीआई की टीम सीसीटीवी पुटेज सहित डिस्पैच से संबंधित दस्तावेजो की जांच की. गौरतलब हो कि मगध-आम्रपाली कोल परियोजना के आम्रपाली प्रोजेक्ट से 87574.3154 मीट्रिक टन कोयला चोरी का सनसनीखेज मामले में सीबीआई ने बीते साल सीसीएल के अधिकारियों और ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था. कोयले की चोरी की सूचना पर सीबीआई के एसीबी और सीसीएल के विजिलेंस ने औचक छापेमारी की, तो कोयला का स्टॉक 30 अगस्त 2019 को 1804004 मीट्रिक टन था लेकिन जांच में कोयले का स्टॉक महज 928229 मीट्रिक टन मिला. इस तरह कोयला स्टॉक का 48.54 फीसदी स्टॉक गायब मिला. इस तरह कोयले की चोरी से 83 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ. सीबीआई ने प्रोजेक्ट आफिस, एजीएम, स्टाफ आफिस माइनिंग, कोलियिरी सर्वेयर, एरिया सर्विस अफसर और ट्रांसपोर्टर को आरोपी बनाया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *