रांची। झारखंड पुलिस ने पुलिसकर्मियों के 4853 बच्चों को शिक्षा के लिए 5.90 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. पुलिसकर्मियों के बच्चों को पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित ना होना पड़े, इसके लिये जरूरतमंदों को तत्काल सहायता उपलब्ध करायी गई है. पुलिसकर्मियों के बच्चे की पढ़ाई लिखाई के लिए पुलिस शिक्षा कोष से करोड़ों रुपए बांटे गए हैं. जिसमें रांची पुलिस के 464 पुलिसकर्मी के बच्चों की पढ़ाई के लिए रुपये स्वीकृत किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय में शिक्षा कोष को लेकर हुई बैठक में राज्य भर के पुलिसकर्मियों के उच्च स्तरीय पढ़ाई लिखाई के लिए अनुदान राशि स्वीकृत कर दी गई है. मेडिकल, इंजिनियरिंग के छात्रों को 25 हजार रुपये का अनुदान मिलता है. स्नातक की पढाई करने वाले को 12 हजार रुपये और स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्रा को 6 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है.
कई पुलिसकर्मी के बच्चे आईआईटी मेडिकल के है छात्र
झारखंड पुलिस में तैनात कई पुलिसकर्मी के बच्चे आईआईटी, मेडिकल की पढ़ाई में जुटे है. इन छात्रों को अनुदान की राशि मिलने से सहुलियत होगी. रांची जिला बल में तैनात उदय कुमार शर्मा के पुत्र शुभम सौरभ आईआईटी खड़गपुर के छात्र है, जिसे अनुदान के रुप में 25 हजार रुपये स्वीकृत किये गये है. महिला आरक्षी सुनीता कुमारी की पुत्री अंकिता चौधरी इंदौर स्थित एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा है. जिसे अनुदान के रुप में 25 हजार रुपये मिलेगा. गुमला में तैनात हवलदार कालीदास मुर्मू के बेटी मालती मुर्मू एमबीबीएस की पढाई कर रही है. जिसे अनुदान के रुप में 25 हजार रुपये मिलेगा.