पलामू। जिला से चोरी और गायब हुई मोबाइल हरियाणा और पंजाब तक पहुंच रहा है, इसका खुलासा पलामू पुलिस की जांच में हुआ है. पलामू पुलिस ने पिछले कुछ वर्षों में गायब और चोरी गयी मोबाइल को ढूंढने के लिए एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के क्रम में पलामू पुलिस को पंजाब और हरियाणा से करीब डेढ़ दर्जन मोबाइल बरामद हुए हैं. सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि यह सारे मोबाइल पलामू के सदर थाना क्षेत्र के थे. पलामू पुलिस ने बरामद मोबाइल को उसके मालिकों को दे दिया है. बरामद सारे मोबाइल पिछले एक वर्ष के अंदर गायब हुए थे.
पलामू में हर सप्ताह गायब हो रहा 70 से अधिक मोबाइल
पलामू के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हर सप्ताह 70 से अधिक मोबाइल गायब हो रहा है. पलामू पुलिस गायब और चोरी हुए मोबाइल को बरामद करने के लिए तकनीकी रुप अनुसंधान कर रही है. इलाके में एक बड़ा मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय है. पलामू प्रमंडल मुख्यालय के नगर में कुछ दिन पहले पुलिस ने एक बच्चों के गिरोह पकड़ा था, जो मोबाइल को गायब करते हैं. यह गिरोह चोरी या गायब हुए मोबाइल को स्थानीय नेटवर्क के माध्यम से शहर और राज्य बाहर भेज देते हैं. शिकंजे में लिए गए बच्चों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू है. पलामू पुलिस को पिछले एक वर्ष में 900 से अधिक मोबाइल गायब होने के आवेदन मिले. एसडीपीओ सुरजीत कुमार बताते हैं कि पलामू पुलिस तकनीकी जांच के आधार पर मोबाइल को बरामद करने का प्रयास कर रही है.
गायब हुए मोबाइल को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
चोरी और गायब मोबाइल को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है झारखंड के इलाके में गायब हुए मोबाइल का पंजाब और हरियाणा के इलाके तक पहुंचना चिंताजनक है. पंजाब और हरियाणा के इलाके में इन मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल कर मादक पदार्थों की तस्कर और प्रतिबंधित संगठन द्वारा किया जा रहा है. बड़ी संख्या में मोबाइल की खेप वहां पहुंचता है, तस्कर और अन्य संदिग्ध लोग इसको खरीदते हैं बाकी बचे मोबाइल को आम लोग भी खरीद लेते हैं. बचे हुए मोबाइल को ऐसे लोग खरीदते हैं जो वहां मजदूरी या छोटे-मोटे काम के लिए रह रहे हैं.
सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना, पड़ सकता है महंगा
पुलिस ने कई अवसरों पर लोगों को सेकंड हैंड मोबाइल खरीदने से पहले सावधान रहने को कहा है. सदर एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना हो तो वो सावधानी बरतें और फोन को पूरी तरह से जांच परख लें. मोबाइल चोरी का होने या आपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल होने के बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि चोरी करने वाले और चोरी का सामान खरीदने वाले भी दोषी होते हैं, दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होती है. चोरी का मोबाइल इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. आपराधिक मामले में मोबाइल बड़ा साक्ष्य से होता है, जिसके पास मोबाइल बरामद होगा, वही आरोपी हो सकता है.