खूंटी। गुमला के रहने वाले अजय सिंह की खूंटी के तोरपा में हत्या कर दी गई. अज्ञात अपराधियों ने धारधार हथियार से काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. अजय सिंह मंगलवार सुबह से लापता था. बुधवार देर शाम तोरपा पुलिस ने बरकोली पंचायत के मनमानी जंगल उसका शव बरामद किया. गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू होगी.
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर
जानकारी के अनुसार युवक गुमला जिला के बसिया के लोटोवा गांव निवासी है और तोरपा के जोगी सोसो गांव में एक महीने से अपने मामा के यहां रह रहा था. तोरपा थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जंगल मे एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर थाना लेकर आई है और गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. थानेदार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू होगी.
खूंटी में बढ़ रहे आपराधिक मामले
खूंटी में आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिनों ही जिला में ट्रिपल मर्डर की वारदात सामने आई थी. अड़की थाना क्षेत्र के मदहातु पंचायत में ग्राम प्रधान मुड़ा मुंडा उनके बेटे सिंगा मुंडा और बहू सिदिमा देवी की हत्या तेज धार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी. हालांकि डराने धमकाने के बाद किसी भी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी. हत्या के 36 घंटे बाद पुलिस को जानकारी मिली और वह घटनास्थल के लिए रवाना हुई.