जमशेदपुर। जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत नारगा के पास एनएच33 पर एक टाटा मैजिक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. घटना के बारे में बताया जाता है कि गालूडीह के बांगडीह गांव के रहने वाले काली पदों महतो और नाजिर महतो मानगो बाजार में खस्सी बिक्री करने का कार्य करते है. जिसको लेकर दोनों भाई डोबापानी गांव गए थे. यहां से खस्सी का मोल भाव कर वापस गालूडीह लौट रहे थे. इसी बीच नारगा गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही टाटा मैजिक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद छोटा हाथी चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा. वहीं दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. कालीपदो का एक पैर बुरी तरह से जख्मी होकर टूट गया वहीं नाजिर के मुंह और सर में गंभीर चोट लगी है.
एनएच 33 पर हादसा,टाटा मैजिक ने बाइक को टक्कर मारी, दो घायल
