10 सितम्बर से खेलगांव में युवा कबड्डी की धूम,10 टीमें दिखाएंगी दमखम

रांची। होटवार स्थित खेलगांव में 10 सितम्बर से युवा कबड्डी के जरिये कबड्डी खिलाड़ियों का जोश दिखेगा. टाना भगत इन्डोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में देशभर की 10 टीमों के 140 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. युवा कबड्डी के सीइओ विकास ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि झारखंड कबड्डी संघ के साथ मिलकर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट के जरिये अंडर-23 आयु वर्ग के कबड्डी खिलाड़ियों को अपना जलवा दिखाने का मौका मिलेगा. टूर्नामेंट में हरियाणा की चार टीम, यूपी से दो, राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड की एक- एक टीम खेलेगी. 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस खेल टूर्नामेंट में दर्शकों को भी आमंत्रित किया गया है जो नि:शुल्क होगा. इस दौरान झारखंड कबड्डी संघ के विपिन सिंह, रांची कबड्डी संघ के महासचिव प्रवीण कुमार सिंह और अन्य भी उपस्थित थे.

50 लाख की इनामी राशि
विकास के मुताबिक अलग अलग राउंड में टीमों की संख्या घटती जाएगी. डेढ़ महीने से ज्यादा समय तक होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 123 मैच खेले जाएंगे. 140 प्लेयर्स के अलावा टूर्नामेंट में 20 कोच, 23 रेफरी भी अलग अलग राज्यों के शामिल हो रहे हैं. खिलाड़ियों के लिए 6 फिजीयो भी उपलब्ध रहेंगे. टूर्नामेंट में कुल इनामी राशि 50 लाख रुपये की रखी गई है. पहला इनाम (विनर के लिए) 20 लाख का, दूसरा 10 लाख, तीसरा 5 लाख का है. इसके अलावा चौथे के लिए 3, पांचवें के लिए 1 लाख और छठे के लिए 50 हजार की राशि तय की गयी है. सर्वाइवल राउंड बुस्टर राउंड, चैलेंजिंग राउंड और आखिरी राउंड में खेलने वाली विजेता टीम के हर खिलाड़ी, कोच, हारने वाली टीम के सभी खिलाड़ियों और कोच के अलावा सब्सिट्यूट खिलाड़ियों के लिए भी 200 से 1200 रुपये दिए जाएंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *