मानव तस्करी से जुड़ा मामला: नाबालिग से शादी करने आया युवक गिरफ्तार

जमशेदपुर। जमशेदपुर के साकची स्थित शीतला मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंदिर में एक शादी के दौरान साकची पुलिस पहुंच गई. इस दौरान दुल्हा अपनी दुल्हन को छोड़कर इधर-उधर भागने लगा. हालांकि, पुलिस ने सभी को खदेड़कर पकड़ा और थाने ले गई. पूछताछ में दुल्हे ने अपनी नाम चंद्रभान बताया है और बताया कि वह मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि रिश्ते में भाभी लगने वाली सुमन गोप ने उसकी शादी अपने रिश्तेदार के यहां लगाई थी. वह उसी से शादी करने आया था. शादी के दौरान ही उसे पुलिस ने पकड़ लिया. इधर, पुलिस ने इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन को दी जिसके बाद नाबालिग को सोनारी स्थित चाइल्ड होम में रखा गया है.

मामले को मानव तस्करी से जोड़कर जांच कर रही पुलिस

इस मामले को पुलिस मानव तस्करी से भी जोड़कर देख रही है. जब पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसे अपनी होने वाले पति का नाम तक नहीं मालूम था वहीं दुल्हे को भी अपनी होने वाली पत्नी का नाम नहीं मालूम था. दुल्हा मध्य प्रदेश से इतनी दूर आकर शादी कर रहा था जिससे यह शक और भी गहरा जाता है कि यह मामला मानव तस्करी का हो. वहीं मामले को लेकर एसडीओ संदीप मीणा ने बताया कि फिलहाल अभी जांच की जा रही है. उपायुक्त खुद इस मामले में नजर बनाए रखे हुए है. उन्होंने बताया कि एक टीम बनाकर पूछताछ की जा रही है. थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में साकची थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि नाबालिग के परिजन की ओर से सिर्फ उसका पिता मौजूद है. अभी तक नाबालिग के परिजनों की ओर से नाबालिग के उम्र से जुड़ा कोई प्रमाणपत्र नहीं प्रस्तुत किया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *