रांची। रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के चलते पिस्का मोड़ से आगे लक्ष्मीनगर चौक व इटकी रोड तक की करीब 74 दुकानों को तोड़कर हटा दिया गया है. अब रोड बनाने वाली कंपनी सड़क किनारे लगे पेवर ब्लॉक को हटाकर वहां पर पिंचिग का कार्य शुरू कर रही है,वहीं जहां से दुकान हटायी गयी है वहां भी लेबलिंग का काम चल रहा है. यह एलिवेटेड कॉरिडोर पिस्का मोड़ हेहल से रातू रोड होते हुए कचहरी चौक तक बनेगा. इसमें 505 करोड़ की लागत आयेगी. करीब 12 फीट से अधिक दुकानें टूटी. वहीं,अब जिन स्थानों पर दुकानें टूटी थी,उसी के पीछे दुकानदारों ने दुकानों का नवनिर्माण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है. तेजी से राजमिस्त्री व मजदूर काम पर लगे हुए हैं. त्यौहार का मौसम सामने है ऐसे में दुकानदार दुर्गापूजा, दीपावली सहित अन्य कई बड़े पर्व के आने के पहले पुनर्वास करना चाहते हैं. विगत एक माह से उनकी दुकानदारी ठप थी,कारोबार पूरी तरह प्रभावित हुआ है. प्रत्येक दुकानदारों को लाखों का नुकसान भी उठाना पड़ा. बता दें कि, रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के पूर्व पिस्का मोड़ के आगे इटकी रोड-पंडरा रोड में अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा है. अभी भी इटकी रोड में तोड़फोड़ चालू है,वहीं कुछ जगहों में नये दुकान-मार्केट भी बन रहे हैं.
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर: टूटे दुकानों के पीछे शुरू हुआ नवनिर्माण , बन रहे मार्केट
