हाईडल प्लांट में सोलर पैनल लगाने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्टेड, तीन साल में भी काम नहीं पूरा

रांची। सिकिदरी हाईडल पावर प्लांट में काम कर रही एजेंसी को ज्रेडा ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. कंपनी की ओर से सिकिदरी हाईडल पावर प्लांट में सोलर पैनल लगाया जा रहा था. कंपनी का नाम मेसर्स विक्रम सोलर लिमिटेड है. जो कि कोलकाता की कपंनी है. कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने के साथ ही ज्रेडा ने कई पाबंदियां भी कंपनी पर लगायी है. जिसके तहत कपंनी अन्य किसी भी राज्य में एक साल तक काम नहीं कर पायेगी. वहीं कंपनी की ओर से ज्रेडा को दी गयी बैक गारंटी भी जब्त कर दी गयी है. कंपनी को साल 2019 में काम दिया गया था. टेंडर की शर्ताें के मुताबिक एजेंसी को सिकिदरी हाईडल पावर प्लांट में नौ महीने में सोलर रूफ टॉफ लगाना था. लेकिन कंपनी ने तीन साल बाद भी काम पूरा नहीं किया. जबकि इन तीन सालों के दौरान कंपनी सिर्फ सर्वे ही कर रही है.

समय समय पर दिया गया निर्देश
कंपनी को ज्रेडा की ओर से समय समय पर निर्देश भी दिया गया. जिसके मुताबिक कपंनी को काम पूरा करने की बात कही गयी. लेकिन अब तक कपंनी ने सिर्फ सर्वे किया. कंपनी की ओर से सिकिदिरी हाईडल पावर प्लांट में सोलर पैनल लगाया जाना था. पैनल की क्षमता 2 मेगावाट की थी. इसके लिये टेंडर 2019 में निकाला गया और कोलकाता की कंपनी मेसर्स विक्रम सोलर लिमिटेड को दिया गया. यह पूरी योजना 16 करोड़ की है.

ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप की तरह बिजली उत्पादन
कपंनी को प्लांट के तीन किलोमीटर कैनाल में रूफ टॉफ लगाना था. जिसे ग्रिड कनेक्टेड कर बिजली उत्पादन किया जा सकें. जानकारी हो कि समय समय पर प्लांट से बिजली उत्पादन नहीं किया जाता है. क्योंकि बिजली उत्पादन के जरूरी पानी गर्मी के दिनों में प्लांट में नहीं रहती है. उपलब्ध पानी का इस्तेमाल पेयजल के लिये किया जाता है. ऐसे में ज्रेडा की ओर से प्लांट में रूफ टॉप प्लांट लगाने की योजना बनायी गयी. प्लांट की कुल क्षमता 220 मेगावाट है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *