लोहरदगा। मतदाता पहचान पत्र (एपिक) को आधार से लिंक करने के लिए मतदाताओ को जानकारी हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा समाहरणालय परिसर से तीन जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर सभी प्रखण्डों के लिए रवाना किया गया। तीनों जागरूकता रथों के द्वारा अगले एक सप्ताह तक मतदाता पहचान पत्र से आधार को लिंक कराने से संबंधित जानकारी ऑडियो के माध्यम से दी जायेगी।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी नारायण राम समेत अन्य उपस्थित थे।