मीडिया कप फुटबॉल का आगाज

रांची। मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के मुख्य स्टेडियम में मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल किक लगाकर प्रतियोगिता का उद्घाटरन किया. उद्घाटन मैच का मुकाबला टीम गंगा और टीम दामोदर के बीच खेला गया जो काफी रोमांचक रहा. पहले हाफ में टीम गंगा के प्रमोद कुमार सिंह ने गोल दाग बढ़त दिलायी. मध्यांतर तक गंगा 1-0 से आगे थी लेकिन मध्यांतर के बाद 27वें मिनट में आसिफ नईम ने गोल दागकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया और मैच 1-1 की बराबरी पर ही समाप्त हुआ. एथलेटिक्स प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले गए एक मुकाबले में टीम अजय ने टीम अमानत को 2-1 से हराया. मैच के 13वें मिनट में टीम अमानत के नूतन तिर्की ने गोल दाग बढ़त दिलायी लेकिन टीम अजय ने पलटवार करते हुए 20वें मिनट में राकेश कुमार के गोल से मुकाबला बराबरी पर ला खड़ा किया. मैच के 30वें मिनट में उद्यम ने निर्णायक गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलायी.

मुख्य स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम मयूराक्षी ने टीम शंख को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से हराकर पूरे तीन अंक बटोरे। मयूराक्षी की ओर से अभिषेक सिन्हा ने 7वें मिनट में और आनंद मोहन ने 25वें मिनट में गोल दागा. टीम शंख में अपेक्षकृत युवा खिलाड़ियों की भरमार थी लेकिन टीम मयूराक्षी ने अनुभव का फायदा उठाते हुए मैच आसानी से जीता. एथलेटिक्स प्रैक्टिस ग्राउंड के दूसरे मुकाबला टीम स्वर्णरेखा और टीम भैरवी के बीच 1-1 की बराबरी पर छूटा. भैरवी के सुमित कुमार ने 11वें मिनट में गोल दाग कर टीम को बढ़त दिलाई. मैच के 15वें मिनट में स्वर्णरेखा के रणजीत ने बराबरी का गोल दागा और इसी स्कोर पर मुकाबला समाप्त भी हुआ.

बहुत ही सराहनीय प्रयास : मिथिलेश ठाकुर

झारखंड सरकार के मंत्री सह झारखंड फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ने द रांची प्रेस क्लब द्वारा समय समय पर आयोजित होनेवाली खेल प्रतियोगिताओं की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन पेशेगत स्ट्रेस को रिलीज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. मंत्री ने घोषणा की कि विजयी टीम को वे अपनी ओर से 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देंगे.

मैन ऑफ द मैच

गंगा बनाम दामोदर : प्रमोद कुमार सिंह

मयूराक्षी बनाम शंख : अभिषेक सिन्हा

अजय बनाम अमानत : अरविंद प्रताप

स्वर्णरेखा बनाम भैरवी : रणजीत कुमार

सोमवार का मुकाबला

गंगा बनाम स्वर्णरेखा मैदान 1 सुबह 8 बजे

अमानत बनाम मयूराक्षी मैदान 2 सुबह 8 बजे

अजय बनाम शंख मैदान 1 सुबह 9 बजे

दामोदर बनाम भैरवी मैदान 2 सुबह 9 बजे

मीडिया कप फुटबाल को सफल बनाने के लिए द रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा, सचिव जावेद अख्तर, उपाध्यक्ष पिंटू दुबे, सह सचिव अभिषेक सिन्हा, कोषाध्यक्ष सुशील सिंह मंटू , कार्यकारिणी सदस्य रूपम, मानिक बोस, दीपक जायसवाल, धर्मेंद्रगिरी, किसलय सानू झा, राकेश कुमार, संजय रंजन, परवेज कुरेशी,सुनील गुप्ता,राज वर्मा समेत ऑफिस स्टाफ जुटे हुए हैं.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *