जदयू के जिला समिति विस्तार में सुमन यादव को महासचिव और मोहन साव को अध्यक्ष बनाया गया

चक्रधरपुर। जनता दल यूनाइटेड पश्चिम सिंहभूम जिला कमेटी का विस्तार चक्रधरपुर वनविश्रामागार परिसर में समारोह का आयोजन कर किया गया. इस दौरान पश्चिम सिंहभूम जिला के महासचिव सुमन यादव और चाईबासा नगर अध्यक्ष मोहन साव को बनाया गया. इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष विश्राम मुंडा ने नव चयनित पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर स्वागत किया. अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष मुंडा ने कहा कि आने वाला दिनों में जदयू पार्टी लोकसभा, विधानसभा एवं नगर परिषद का चुनाव लड़ेगी. इसके लिए शहर से लेकर गांव तक कमेटी का विस्तार किया जा रहा है. साथ ही कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर नई कमेटी का गठन किया जा रहा है. जिसमें सभी लोगों का सहयोग भी मिल रहा है. इस मौके नव चयनित जिला महासचिव सुमन यादव एवं नगर अध्यक्ष मोहन साव ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है,उसे निर्वाह करते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे. ताकि आने वाले दिनों में जदयू पार्टी का विस्तार हो सके. इस कार्यक्रम में पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *