व्याख्यानमाला समिति के सदस्यों ने सोनारी चित्रगुप्त भवन में मनाया शिकागो दिवस

जमशेदपुर। रविवार को सोनारी स्थित चित्रगुप्त भवन में स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला समिति के सदस्यों ने शिकागो दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. बता दें कि आज शिकागो दिवस हैं ,आज ही के दिन 1893 ईस्वी में स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म महासभा में सनातन धर्म पर अपने प्रभावशाली भाषण से पूरी दुनिया का अध्ययन सनातन धर्म की ओर आकर्षित किया था. इसी के उपलक्ष में पुरे देशभर में आज शिकागो दिवस मनाया जाता है.इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड हाईकोर्ट के न्याय मूर्ति दीपक रौशन और विशिष्ट अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा शामिल हुए. साथ ही दोनों अतिथियों ने शिकागो दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने- अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला समिति के तमाम सदस्य एवं बुद्धिजीवी भी मौजूद रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *