चतरा। हाल के दिनों में चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने आधा दर्जन नाबालिग सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में कैलाश चौधरी, पंकज कुमार, शिवरत कुमार और आधा दर्जन नाबालिक शामिल है. आरोपी के पास से दो मोटरसाइकिल, दो सोलर प्लेट, मोटर, डीजल पंप, एक बैल और मोबाइल बरामद किया है. पुलिस इस गिरोह का उद्घाटन करते हुए कई मामलों का खुलासा किया है. घटना की जानकारी देते हुए हंटरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह के लोग इलाके में सोलर प्लेट, खेत में लगे पंप, मोटर, बैल, मोटरसाइकिल लूट जैसे कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपी गिरोह के सदस्यों द्वारा हंटरगंज थाना क्षेत्र के लेजवा निवासी सुमित कुमार को 15 अगस्त को मारपीट की धमकी देकर मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट लिया था. मामले को लेकर हंटरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. गिरफ्तार आरोपी में तीन नाबालिग सहित चार अपराधी इस लूटपाट की घटना में शामिल था. अपराधियों के निशानदेही पर लूट की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया गया. अपराधियों की निशानदेही पर मुरार गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. निशानदेही पर चोरी के सामान बरामद किया गया, साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. वही बैल चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
हंटरगंज में सक्रिय चोर गिरोह का हुआ खुलासा, आधा दर्जन नाबालिग सहित 9 गिरफ्तार
