जमशेदपुर। जेईई एडवांस परीक्षा में प्रेरणा क्लासेस के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता साबित की है. संस्थान के छात्र देवराज कर्मकार ने जेईई एडवांस में 145 ऑल इंडिया रैंक लाया है. पिछले पांच सालों में शहर का सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देवराज झारखंड का टॉपर भी हो सकता है.
प्रेरणा क्लासेस के निदेशक केके मिश्रा ने बताया कि उम्मीद से बेहतर इस साल का रिजल्ट रहा है. देवराज के बारे में हम बेहतर उम्मीद कर रहे थे. उन्होंने बताया कि अभी हम रिजल्ट की गणना कर रहे हैं, टॉप-1000 में और कई छात्रों के होने की संभावना है. देवरादज का जेईई मेन में 556 वां रैंक था. प्रेरणा क्लासेस के टॉपरों में देवराज के अलावा पियुष राज, आदित्य राज, आदित्य आर्या, सायन दत्ता, आकाश सिंह, उदभव वर्मा, नसीफा परवीन आदि हैं. उधर, लड़कियों में अब तक मिली जानकारी के अनुसार नारायणा की कशिश अग्रवाल को 1762 रैंक मिला है. नारायणा के निदेशक श्याम भूषण ने बताया कि उनके छात्र सृजन को 1223 रैंक आया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में शहर के लगभग सवा दो सौ विद्यार्थियों ने क्वालिफाई किया है.