पाकुड़। जिला में कार्यरत सैकड़ों सहिया अपनी समस्याओं को लेकर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मिलीं और उन्हें मांग पत्र सौंपते हुए समस्याओं के निदान की मांग की. मंत्री से मिलने पहुंची सहियाओं ने बताया कि राज्य में काम कर रही सहियाओं के बेहतर कार्य की वजह से स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार का नाम हो रहा है और जच्चा बच्चा सुरक्षित हैं. लेकिन, हमारी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
सहिया संघ ने क्या मांग की है
सहिया संघ की जिलाध्यक्ष मुकुल भट्टाचार्य ने कहा कि हम पूरी मेहनत और लगन के साथ काम कर रहे हैं. इसके बावजूद हमें न तो मानदेय मिल रहा और न ही सम्मान. संघ की अध्यक्ष ने कहा कि हमें विभाग से प्रोत्साहन राशि नहीं बल्कि मानदेय और सम्मान चाहिए. सहियाओं ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मानदेय दिलाने की मांग की है.
मंत्री आलमगीर आलम ने दिया आश्वासन
वहीं, राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सहिया पहले से काम कर रही हैं. इन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में दो हजार रुपये दिए जा रहे है. मंत्री ने कहा कि कई बार सहियाओं ने अपनी डिमांड रखी है. उनकी मांग पर सरकार विचार कर रही है. जल्द ही इनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.