गिरिडीह। महज सात वर्ष की उम्र में ही अच्छे अच्छों को धूल चटाने वाली जुड़वां बहन काव्या सिंह व नाव्या सिंह ने एक बार फिर से अपना लोहा मनवाया है. इस बार लोहरदग्गा में आयोजित 22 वीं झारखंड राज्य जूनियर व सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में धमाल मचाया है. दोनों बहनों ने यहां पर पदक जीता है.
काव्या सिंह ने गोल्ड तो नाव्या सिंह ने सिल्वर पदक जीता है. इस जीत से दोनों के पिता सीसीएल गिरिडीह परियोजना में बतौर ओवरमैन के पद पर कार्यरत पंकज कुमार के अलावा दोनों की माता काफी खुश हैं. पंकज ने इटीवी भारत को फोन कर इस सफलता की जानकारी दी है. वहीं दोनों के कोच रोहित कुमार भी इस जीत से काफी उत्साहित हैं. इनका कहना है कि अभी दोनों को और भी बेहतर करना है. दोनों काफी मेहनती भी हैं.
यहां बता दें कि दोनों बहनें गिरिडीह के सीसीएल डीएवी स्कूल में पढ़ती हैं. यहां पर दोनों कक्षा तीन की छात्रा हैं. इस जीत की जानकारी सीसीएल डीएवी के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार को भी मिली तो उन्होंने ने भी खुशी जाहिर की है. इसी तरह सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दोनों के प्रदर्शन की काफी तारीफ की है.बता दें कि लोहरदगा में 22वीं राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार(10 सितंबर) को हुआ. दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य के अलग-अलग जिलों से 600 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियगोगिता का उद्घाटन डीसी और एसपी ने किया.