जेवर साफ करने के नाम पर ठगी, लगभग 3 लाख के गहने लेकर हुए फरार

धनबाद। कोयलांचल धनबाद में शातिर ठगबाज घूम रहे हैं, जो लोगों के सोने के गहने सफाई करने के नाम पर लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं . यह गिरोह जिले में एकबार फिर सक्रिय हो गया है. ताजा मामला धनसार थाना क्षेत्र के गांधी नगर का है. जहां एक बुजुर्ग दंपती से करीब 3 लाख के सोने के गहने की ठगी कर ली गई. मामले को लेकर बुजुर्ग महिला ने थाना में शिकायत दर्ज करने की बात कही है.

ठगों ने कैसे दिया दंपती को चकमा

बुजुर्ग महिला अपने पति के साथ गांधी नगर में रहती है. दो ठग सोने चांदी के गहनों की सफाई करने के नाम बुजुर्ग के घर पहुंच गए. पहले झांसे में लेने के लिये चांदी के गहने, मूर्ति को सफेद पाउडर से साफ कर दिखाया. उसके बाद सोने के गहने को साफ करने की बात कही. बुजुर्ग महिला ने कान के सोने के आभूषण, गले की चेन और अंगूठी दे दी. इसी दौरान उन्होंने डिब्बे में पाउडर के साथ गहने साफ करने के नाम पर बंद किया जबकि, वास्तविकता में गहने डिब्बे में डाले ही नहीं. उन गहनों को कहीं और छुपा लिया गया था. उसके बाद ठगों ने बुजुर्ग पुरुष को किसी बहाने रसोई भेज दिया और महिला को खाली डिब्बा थमा कर फरार हो गए.

महिला ने बताई पूरी घटना

ठगी की शिकार हुई महिला ने कहा कि दो व्यक्ति उसके घर पहुंचे. दोनों ने कहा कि हम पाउडर का प्रचार कर रहे हैं. बहुत जल्द यह पाउडर मार्केट में उपलब्ध होगा. फिर उस पाउडर से उन्होंने पहले पीतल की मूर्ति और लोटे की सफाई की. फिर उसने कहा कि सोने और चांदी भी बड़ी आसानी से साफ होते हैं. महिला ने उसे गले में पहने सोने की चेन, हाथ की अंगूठी और कान की बाली साफ करने के लिए दे दी. गहनों को डिब्बे में बंद कर सफाई करने लगा और खाली डब्बा देकर भाग निकला. महिला ने बताया कि ठगों ने चकमा देकर कब गहने अपने पास में रख लिया पता नहीं चला. वह पुलिस से इसकी शिकायत करेगी. महिला ने बताया कि लगभग 3 लाख के सोने के गहने ठग लेकर भाग निकले. ठगी का शिकार हुई बुजुर्ग महिला का नाम पुष्पा देवी है, जबकि उनके पति का नाम शिशुपाल सिंह है. शिशुपाल सिंह रिटायर्ड फौजी हैं.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *