जमशेदपुर। झारखंड में राजनीतिक उथल पुथल जारी है. प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा मामले पर राजभवन को भेजी गई चुनाव आयोग की चिट्ठी में क्या है, यह जानने के लिए सभी उत्सुक हैं. इधर विधायक बसंत सोरेन के मामले में भी चुनाव आयोग की रिपोर्ट राजभवन को भेजे जाने की सूचना है. इन सबसे झारखंड की राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे और अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया, जिनकी लागत करोड़ों रुपए की बताई जा रही है.
मंत्री ने कहा धरातल पर उतारी जाएंगी और भी योजनाएं
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. आने वाले दिनों में और भी कई योजनाएं धरातल पर उतारी जाएंगी. करीब 6 करोड़ से अधिक राशि की योजनाओं से मानगो सोनारी कदमा क्षेत्र में विकास कार्य किया जाएगा, जिसके तहत सड़क, नाली, हाई मास्ट लाइट, डीप बोरिंग सहित अन्य विकास की योजनाएं धरातल पर उतारी जाएंगी.
कितनी योजनाओं की मिली सौगात
मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के मानगो नगर निगम को 47 और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) को 41 को योजनाओं की सौगात मिली है. इन योजनाओं के धरातल पर उतरने से क्षेत्र की जनता सहूलियत होगी. जनता का भरोसा टूटने नहीं देंगे. इन योजनाओं के शिलान्यास के दौरान के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा उनके समर्थक और क्षेत्र की जनता मौजूद रही.