जामताड़ा। जिले में एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है. अपराधी का नाम सोनू मंडल है और वह यहां एक रेस्टोरेंट चलाता था. यूपी के आजमगढ़ से आई पुलिस ने उसे जामताड़ा पुलिस की मदद से पकड़ा . उस पर आजमगढ़ थाना में 55 लाख की ठगी का मामला दर्ज है. जिसमें रेस्टोरेंट संचालक के भाई की भी मिलीभगत है, जो अभी फरार बताया जा रहा है.
रिटायर्ड पुलिसकर्मी के खाते से की गई है 55 लाख की ठगी
जानकारी के मुताबिक यूपी आजमगढ़ में भवेश वर्मा नाम के एक रिटायर्ड हेड कांस्टेबल के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा पेंशन बंद होने के नाम पर करीब 55 लाख की ठगी कर ली गई. बताया जा रहा है कि ठगी का काम जामताड़ा से किया गया और जामताड़ा के एटीएम के माध्यम से विभिन्न खातों से पैसे की निकासी की गई.
यूपी आजमगढ़ की पुलिस ने दी जानकारी
जामताड़ा पहुंची यूपी आजमगढ़ साइबर थाना की पुलिस ने बताया कि आजमगढ़ में सेवानिवृत्ति हेड कांस्टेबल के खाते से पेंशन बंद के नाम पर साइबर अपराधियों द्वारा 55 लाख रुपए ठगी कर ली गई है. जिसका मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान किया गया. अनुसंधान के क्रम में पहले दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें यह पता चला कि जामताड़ा से ठगी का काम किया गया है और 13 खाते से एटीएम के माध्यम से जामताड़ा में पैसे की निकासी की गई है. पकड़ा गया साइबर अपराधी सोनू मंडल वांछित था. जिसके खाते से उसके भाई द्वारा पैसे का ट्रांजैक्शन किया जाता था. फिलहाल पकड़े गए साइबर अपराधी रेस्टोरेंट संचालक सोनू मंडल को यूपी आजमगढ़ साइबर अपराध थाने की पुलिस कानूनी कार्रवाई करते हुए जामताड़ा न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ यूपी ले गई है.