रांची। मीडिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 के अंतर्गत सोमवार को जबर्दस्त बारिश के बावजूद मीडिया कर्मियों ने फुटबॉल मैचों का आनंद लिया. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में ग्रुप बी से टीम अजय ने आज लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ग्रुप ए में टीम गंगा और टीम दामोदर ने भी अपने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाए. टीम शंख लगातार दो मैच हारने के साथ सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गयी.
आज के पहले मुकाबले में टीम भैरवी और टीम गंगा के बीच हुए मुकाबले में टीम गंगा की ओर से राजेश कुमार सिंह ने दो गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एथलेटिक्स प्रैक्टिस ग्राउंड में मयूराक्षी और अमानत के बीच खेला गया मैच गोल रहित बराबरी पर छूटा. इसी ग्राउंड में टीम दामोदर और टीम भैरवी के बीच खेले गये गये मैच में टीम दामोदर ने टीम भैरवी को 1-0 से हराया. यह गोल अमित ने किया. मुख्य स्टेडियम में खेले गए एक अन्य मैच में टीम अजय ने टीम शंख को 1-0 से हराया. टीम अजय के लिये एकमात्र गोल उद्यम प्रभात ने किया.
आज खेले गये मैच में मैन ऑफ द मैच को राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा व पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. आज के मैचों में अलग अलग टीमों के मैन ऑफ द मैच राजेश कुमार सिंह, अशोक गोप, उद्यम प्रभात और अमित कुमार रहे. मंगलवार को गंगा और भैरवी, अजय और मयूराक्षी, दामोदर और स्वर्णरेखा तथा अमानत और शंख की टीम के बीच मुकाबले होंगे.