चक्रधरपुर। हावड़ा- मुंबई मुख्य मार्ग पर अलग – अलग घटना में ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत हो गई. पहली घटना में चक्रधरपुर स्टेशन के आउटर में सोमवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय राकेश कुमार व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह चक्रधरपुर स्टेशन के आउटर में लाइन संख्या 6 पर एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव देखा गया. घटना के बाद चक्रधरपुर जीआरपी ने शव को जप्त कर जांच -पड़ताल की तो उसके पॉकेट से आधार और वोटर कार्ड मिला. जिससे यह पता चला है कि मृतक राकेश कुमार उत्तर प्रदेश के रसड़ा प्रखंड के परसिया गांव का निवासी है. जीआरपी पुलिस ने मृतक के पॉकेट से मिले मोबाइल फोन पर परिजनों को सूचना दे दी. मृतक के कुछ रिश्तेदार ओडिशा के बड़बिल में भी रहते हैं. उन्हें भी सूचना दे दी गई. वह भी चक्रधरपुर आ रहे हैं.जबकि दूसरी घटना चक्रधरपुर लोटा पहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच राघोई गांव के समीप प लाइन पर घटी है. सोनुवा पुलिस ने पोल संख्या 323 अप लाइन पर क्षत विक्षत शव बरामद किया है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. जानकार सूत्र बताते हैं कि व्यक्ति की किसी ट्रेन से गिरकर मौत हुई है.
काम की तलाश में आया था बड़बिल
राकेश कुमार एक सप्ताह पहले बलिया से काम की तलाश में बड़बिल के लिए निकला था. जीआरपी पुलिस के अनुसार मृतक की दिमागी हालत भी ठीक नहीं होने के कारण वह चक्रधरपुर कैसे पहुंचा है पुलिस उसकी जांच कर रही है.
चक्रधरपुर और सोनुवा में ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत
