जमशेदपुर। जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनियों पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी, वहीं पड़ोसी जिले के आदित्यपुर मेन रोड के पास शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस घटना में दुकानदार समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दोनों पक्षों ने थाना में दर्ज कराया मामला
जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी स्थित सुभाष पान दुकान के पास पड़ोसियों के बीच मारपीट की घटना घटी. इसे लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. इसमें एक पक्ष के सुलतान खाने ने पड़ोसी जाहिद हुसैन उर्फ विक्की और मुजाहिद हुसैन के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरे पक्ष के जाहिद हुसैन ने सलतान और तौहिद के खिलाफ मारपीट करने और गलौज करने का मामला दर्ज कराया गया है.
शराब दुकान के पास अड्डेबाजी बना परेशानी का सबब
आदित्यपुर के सिटी पैलेस से सटे अंग्रेजी शराब दुकान के पास शराबियों की अड्डेबाजी स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की परेशानी का सबब बना हुआ है. बीती रात भी दस से ग्यारह बजे के बीच वहां शराबियों का जमावड़ा लगा हुआ था. उसमें करीब आधा दर्जन युवक वैसे भी थे, जो शराब के नशे में दुकान के बगल में ठेला लगानेवाले दुकानदार से गाली-गलौज करने लगे. जब दुकानदार ने युवकों का विरोध किया तो सबों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान बीच-बचाव करने आए पुट्टु नामक युवक को भी नहीं बख्शा. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर सूचना मिलने के बाद आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक मारपीट करनेवाले युवक भाग निकले थे. पुलिस के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती किया गया है. वहीं, आरोपियों की पहचान को लेकर पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. ताकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.