घाटशिला। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी घाटशिला मंडल अध्यक्ष राहुल पांडे के नेतृत्व में बांग्ला के सुप्रसिद्ध लेखक और उपन्यासकार बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय का 128 वी जयंती मनाई गई.इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा घाटशिला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी उपस्थित रहे. लखन मार्डी ने संबोधित करते हुए कहा कि बिभूति बाबू का जन्म 12 सितंबर 1894 ई. में घोष पाड़ा के निकट मुरातिपुर (प. बंगाल) में हुआ था. साथ ही उनका घाटशिला से विशेष लगाव था. उनका देहांत भी घाटशिला में 1 नवंबर 1950 ई. को हुआ था. विभूति बाबू ने घाटशिला एवं आसपास की प्राकृतिक के बीच बैठकर भले ही कभी कोई उपन्यास या यात्रा वृतांत नहीं लिखा था, किंतु जब भी वह छुट्टियां बिताने घाटशिला आते थे तो अपनी नई रचनाओं का परिवर्द्धन-संवर्द्धन एवं सम्पादन यहां अवश्य करते थे. इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष राहुल पांडे, उपमुखिया सूजन मन्ना, मंडल उपाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सूरज प्रसाद, किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी साहिल आनंद, कृष्णा नमाता, सपाई मार्डी, समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
भाजपा ने बांग्ला लेखक और उपन्यासकार बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय की 128 वीं जयंती मनाई
