जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर विकास, आवास विभाग एवं 15 वें वित्त आयोग की निधि से क्रियान्वित होनेवाली योजनाओं का शिलान्यास सोमवार को सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप भवन में क्षेत्र के विधायक सरयू राय एवं जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरन महतो ने संयुक्त रूप से किया. योजना की कुल प्राक्कलित राशि चार करोड़ दस लाख की है, जिसमें पेबर्स ब्लॉक सड़क निर्माण, नाली निर्माण, सड़क निर्माण समेत कई जन कल्याणकारी योजनाएं शामिल है, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे, विधायक सरयू राय ने कहा कि ये तमाम योजनाएं जल्द पूर्ण होंगी और जनता को सुपुर्द कर दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य का समय -समय पर निरीक्षण भी आवश्यक है ताकि गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो सके.
जमशेदपुर पूर्वी में हुआ चार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
