साहिबगंज में जल्द एनडीआरएफ की कंपनी स्थापित हो: अनंत ओझा

साहिबगंज। राजमहल विधायक अनंत ओझा ने साहिबगंज में एनडीआरएफ की एक कम्पनी स्थापित करने की माँग को लेकर झारखंड आपदा विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि पिछले वर्ष भी आपदा प्रबंध विभाग को पत्र लिखा था मगर अभी तक कोई इस मामले पर कार्रवाई नहीं हैं. झारखंड का एकमात्र ज़िला जहाँ से माँ गंगा का अविरल प्रवाह है. दर्जनों लोग आई बाढ़ के कारण असमय काल कलवित हो जाते है. उन्होंने एनडीआरएफ की एक कंपनी जल्द स्थापित करने की मांग की.

उन्होंने ने पत्र में लिखा है कि साहिबगंज जिला के खासकर राजमहल विधानसभा क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है, जहाँ से गंगा प्रवाहित होती है. वर्तमान परिस्थिति से अवगत कराते हुए सूचित करना चाहूँगा कि गंगा के कछार क्षेत्र में विगत 4-5 दिनों में बाढ़ से जानमाल की क्षति हुई है, जिसमें पाँच लोगों की आकस्मिक रूप से गंगा नदी में डूबने से मृत्यु हो चुकी है. इसे ध्यान में रखते हुए एक कंपनी एनडीआरएफ को यहां तैनात की जाय, ताकि लोगों को बचाया जा सके.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *