रांची। राजधानी रांची के नामकुम थाना इलाके में 6 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी से थाने में पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दुष्कर्म का मामला सामने आने और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल आरोपी को लेकर अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
