साहिबगंज। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल तीन दिवसीय के दौरे पर साहिबगंज आ रहे हैं. जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्त्ता उत्साहित हैं. मंत्री रावसाहेब दानवे के आगमन को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं. उनके दौरे की जानकारी देते हुए राजमहल विधायक अनंत ओझा ने बताया कि केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल 19 सितंबर को साहिबगंज आएंगे और 21 सितंबर तक पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
मंत्री के साहिबगंज दौरे का उद्देश्य
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने बताया कि केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल तीन दिवसीय प्रवास के दौरान संगठन मजबूती को लेकर बैठक करेंगे. वे राजमहल लोकसभा कोर कमेटी और जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे. वहीं, सभी मोर्चा के नेताओं को निर्देशित करेंगे. वे राजमहल लोकसभा में आने वाले सभी विधानसभा के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही राजमहल लोकसभा क्षेत्र में आने वाले भाजपा से जुड़े पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे.
योजनाओं का करेंगे निरीक्षण
विधायक ने कहा कि मंत्री रावसाहेब दानवे पंचकठिया एवं भोगनाडीह में सिदो-कान्हो के क्रांति स्थल में पूजन कर भोगनाडीह में उनके वंशजों से मिलेंगे. बोरियो विधानसभा में लाभार्थी सम्मेलन में भी भाग लेंगे, जहां वे लोगों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा राजमहल लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे केंद्रीय योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे. साथ ही मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल और रेलवे परियोजना का अवलोकन करेंगे और समाज संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.