रामगढ़। रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में ढाई महीने से लापता युवक की लाश उसकी ही बहन के कमरे से पुलिस ने बरामद की. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बहन के कमरे से दफनाई गई लाश निकली गई. शव को दफनाने के बाद बहन ने उस पर प्लास्टर कर दिया था. इधर, शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया. इससे पहले उसने बीते दिन ही भाई के कत्ल की बात कबूल कर ली थी, लेकिन मजिस्ट्रेट की तैनाती न होने से शव को निकाला नहीं जा सका था. वहीं कई महीने से पिता बेटे की तलाश के लिए एक थाने से दूसरे थाने की ठोकर खा रहा था.
रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के पंच मंदिर इलाके में वारदात की जानकारी के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खुदाई शुरू होने पर रविवार को घटनास्थल पर हजारों की संख्या में आसपास के गांवों के लोग जमा हो गए. इस दौरान सभी लोग तरह-तरह की चर्चा करते नजर आए और आरोपी बहन को कोसते रहे. यहां एक कमरे से चार फीट खुदाई कर डेड बॉडी को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए युवक के शव को रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया. इस पूरे मामले में अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर बहन ने भाई की हत्या कर शव को क्यों दफनाया. हालांकि आरोपी बहन चंचला पूछताछ में पुलिस को गुमराह करती नजर आई. कभी वह हत्या कर शव गाड़ने की बात कह रही है, कभी नशे के ओवरडोज के कारण उसकी मौत की बात कह रही है. पुलिस अभी पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. रामगढ़ में हत्या के इस मामले में पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया.
ये है पूरा मामला
इससे पहले माता-पिता ने रामगढ़ जिले के पतरातू थाने और रांची जिले के चुटिया थाने में अपने बेटे रोहित की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. हालांकि पुलिस कछुआ चाल चलती रही और 2 महीने 15 दिनों के बाद जब पुलिस को यह अंदेशा हुआ कि गुमशुदा रोहित का मोबाइल फोन ऑन है और रोहित का अता पता नहीं है. तब रोहित के मोबाइल नंबर को ट्रेस करने के लिए कार्रवाई की. इस दौरान पता चला कि रोहित की बहन चंचला ही उसके मोबाइल का इस्तेमाल कर रही है और जब चंचला से लापता युवक मामले में सख्ती से पूछताछ की गई. तब रोहित की बहन चंचला टूट गई और पूरे मामले का खुलासा किया. उसने बताया कि उसने अपने भाई की हत्या कर घर में ही गाड़ दिया है, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई.